लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई में चल रहे आईएसपीसीसीओएन 2025 काफ्रेंस के आखिरी दिन रविवार को डॉक्टरों ने गठिया,कमर व कंधे के दर्द से राहत देने वाले उपचार साझा किये। संस्थान के पेन मेडिसिन यूनिट के डॉ. संदीप खूबा ने बताया कि कंधे के दर्द से बहुत से लोग पीड़ित हैं। लम्बे समय तक दवाओं से राहत न मिलने पर रेडियो फ्रेक्वेंसी उपचार कारगर हो सकता है। सम्मेलन में शामिल दर्द चिकित्सक डॉ. विरेंद्र रस्तोगी, डॉ. विरेंद्र मोहन व डॉ. अनुराग अग्रवाल ने फ्रोज़न शोल्डर, घुटने का ऑस्टियोआर्थ्राइटिस, पोस्ट हर्पेटिक निअर्गिया आदि विभिन्न क्रोनिक दर्द के उपचार बताए। डॉ. सुजीत गौतम ने बताया कि संस्थान में रेडियोफ्रेक्वेंसी उपचार की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान की पेन क्लीनिक में कैंसर व दूसरे पुराने दर्द के रोगियों को डॉक्टर की सलाह के साथ भर्ती...