संभल, फरवरी 14 -- गणेश कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में गुरूवार को विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। जिसमें सभी ने रेडियों की उपयोगिता पर चर्चा की और कहा कि रेडियो 60 के दशक में मनोरंजन का प्रमुख साधन हुआ करता था। अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय ने कहा कि एक समय था जब रेडियो ज्ञान, मनोरंजन और समाचारों का प्रमुख साधन होता था। संरक्षक केजी गुप्ता ने कहा कि दूर -दराज इलाकों में आज भी रेडियो संचार का प्रमुख साधन है। हरीश कठेरिया ने बताया कि 60 के दशक से प्रारंभ होकर रेडियो का कालखंड 90 के दशक तक खूब जोरों से चला था। डॉ. टीएस पाल ने कहा कि रेडियो द्वारा एक साथ कई लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सकता है। डॉ. जयशंकर दुबे ने कहा कि आम जनता समाचारों के माध्यमों में जागरूकता बढ़ाने तथा रेडियो के जरिए सूचनाएं उपलब्ध कराकर प्रोत्सा...