अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से "सेहत सही, लाभ कई" कार्यक्रम का आयोजन गांव संगीला में किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह सही समय पर और सही तरीके से परिवार नियोजन अपनाकर महिलाओं की सेहत बेहतर बनाई जा सकती है। रेडियो नारद के आरजे वीर ने संवाद के माध्यम से विषय को सरलता से प्रस्तुत किया। उनके साथ पूनम, रेनू, सीता और अनीता सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...