कोटद्वार, नवम्बर 9 -- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज में शनिवार को विश्व रेडियोलोजी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कालेज प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि यह दिवस चिकित्सा क्षेत्र में सीटी स्कैन,अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और एक्स-रे जैसी तकनीकों के योगदान को पहचान देने का अवसर है। साथ ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य चिकित्सा इमेजिंग के क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के प्रति सम्मान प्रकट करने सहित आमजन को रेडियोलॉजी की महत्ता और उपयोगिता के प्रति जागरूक करना भी है। इसके बाद रेडियोलोजी से संबधित क्विज,पोस्टर, नाटक, रेडियोलोजी संगीत व नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रणव राज बमराड़ा, शिवी शर्मा, अखिल रावत, नीरज सिंह और अंकित नेगी सहित कालेज का समस...