गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स गोरखपुर के मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) की ओर से मेडिकल एवं क्लीनिकल उपयोग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया। आईआईटी दिल्ली, एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों ने एआई के सही इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी। बताया कि किस तरह रेडियोलॉजी और पैथालॉजी जांच में एआई की मदद से सटीक जांच की जा सकती है। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि एम्स में एआई का इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कई विभागों ने एआई के इस्तेमाल से मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया है। आईआईटी दिल्ली के डॉ. अमित मेहंदीरत्ता, डॉ. प्रियंका बगाड़े और डॉ. तवप्रीतेश सेठी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा, रोग-निदान, मरीजों के देखभाल और शोध में एआई का इस्ते...