बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- रेडियोलॉजिस्ट गये अवकाश पर, शेखपुरा व बरबीघा में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप एक ही चिकित्सक दोनों अस्पतालों के थे प्रभार में मरीजों को निजी जांच केंद्रों की लेनी पड़ रही शरण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के एकलौते रेडियोलाजिस्ट चिकित्सक लंबे अवकाश पर चले गये हैं। इसके कारण शेखपुरा सदर और बरबीघा अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएस डा संजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में सोमवार व शुक्रवार तथा बरबीघा के रेफरल अस्पताल में वुधवार को अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल रहती थी। जिले में एक ही रेडियोलांजिस्ट हैं, जो दोनों जगहों पर काम करते थे। दोनों जगहों पर प्रतिदिन करीब 60 से 65 मरीजोंका अल्ट्रासाउंड होता था। लेकिन, चिकित्सक के लम्बे अवकाश पर चले जाने...