गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के छुट्टी पर जाने से 30 महिलाओं को बिना अल्ट्रासाउंड जांच के वापस लौटना पड़ा। हालांकि सीएमएस ने खुद कमान संभालते हुए 37 महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच की। बाकी महिलाओं को अगले दिन की तारीख दे दी गई। महिला अस्पताल में प्रतिदिन 600 से अधिक महिलाएं उपचार के लिए पहुंच रही है। इसमें से ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर अल्ट्रासाउंड की सलाह देते है। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो प्रतिदिन दो मशीन चलने पर 70 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड की जा रही है। लेकिन मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक लोधी मंगलवार को अवकाश पर चले गए। ऐसे में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची महिलाओं को इंतजार करना पड़ा। रेडियोलॉजिस्ट के अवका...