उन्नाव, मई 12 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में मरीजों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से चिकित्सक व दवाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल में सोमवार को अल्ट्रासाउंड भी नहीं हुए। ऐसे में मरीज निराश होकर लौटने को मजबूर रहे। जिला महिला अस्पताल में रोजाना करीब पांच सैकड़ा महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं। इनमें गर्भवती महिलाओं व पेट संबंधी परेशानियों से जूझ रही महिलाओं को डॉक्टर अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते हैं। इसके लिए महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित है। यहां अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वीके गुप्ता की तैनाती है। सोमवार को रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चले गए। ऐसे में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था ठप हो गई। इसदौरान यहां पहुंची 40 महिलाएं रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार करती रहीं। यहां तैनात कर्मियों ने रेडियोलॉजिस्ट के छुट्...