सीतापुर, दिसम्बर 26 -- तंबौर, संवाददाता। जिलाधिकारी राजागणपति आर ने शुक्रवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें मशीन व उपकरण न होने पर रेडियोलाॅजिस्ट का स्थानांतरण करने के आदेश दिये। स्टोर रूम के निरीक्षण में औषधियों का रख-रखाव नहीं मिला। नियर-बाई एक्सपायरी दवाओं को अलग न रखा जाना और स्टॉक मेंटनेंस में लापरवाही मिली। ऐसे में मुख्य फार्मासिस्ट के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने और एक दिन का वेतन काटा । वहीं वार्ड/वार रूम में पाई गई अनियमितताओं की वजह से स्टाफ नर्स का 15 दिन का वेतन काटा गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार की तैनाती के बावजूद सीएचसी पर संबंधित किसी भी प्रकार की मशीन/उपकरण उपलब्ध नहीं थे, जिस कारण सेवा उपयोगिता प्रभावित पाई गई। ऐसे में डॉ. पवन कुमार के स्थानांतरण के आदेश दि...