नैनीताल, फरवरी 15 -- भवाली, संवाददाता। रेडियोलॉजिस्ट न होने से भवाली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीएचसी भवाली में डेढ़ माह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप है। वहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट ने अब इस्तीफा दे दिया है। नगर के सीएचसी में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग रोजाना इलाज को पहुंचते हैं। यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा होने से गर्भवतियों और अन्य लोगों को नैनीताल या हल्द्वानी के चक्कर नहीं काटने पड़ते थे। पर करीब डेढ़ माह पूर्व यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चले गए। इसके बाद से अल्ट्रासाउंड ठप हो गए। ग्रामीण रोज अल्ट्रासाउंड कराने सीएचसी पहुंचते, लेकिन हर बार उन्हें रेडियोलॉजिस्ट न होने की बात कहकर लौटा दिया जाता। डॉक्टर की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को अब झटका लगा है। यहां तैनात र...