अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- बेस अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर गए हुए हैं। इस कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच ठप हो गई हैं। मरीजों को मजबूरन जांच के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले बेस अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने से मरीजों को काफी राहत मिल रही थी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट इन दिनों अवकाश पर गई हुई हैं। इससे अब अल्ट्रासाउंड जांचें नहीं हो पा रही हैं। हर दिन अस्पताल में 50 से भी अधिक मरीज जांच को पहुंचते हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे मरीज परेशान हैं। वहीं, नगर के केवल जिला अस्पताल में ही जांच होने से लोड काफी बढ़ गया है। काफी अधिक संख्या में मर...