संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर में जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चल रहे हैं। इसकी वजह से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह से ठप है। अस्पताल में जिन मरीजों को जांच लिखी जा रही है वह निजी सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर जांच करा रहे हैं। अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा हुआ है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में नए सीएमएस के आने के बाद मुसीबतें बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल से ईएनटी सर्जन पहले से फरार चल रहे हैं। वह कब लैटेंगे यह पता नहीं। विभाग उन्हें सिद्दत से खोज रहा है। बताया जाता है कि उन्होंने मौखिक रूप से इस्तीफा भेज दिए है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा किसे दिया है यह पता नहीं है। इसी बीच रेडियोलॉजिस्ट भी छट्टी पर चले गए हैं। इसकी वजह से संयुक्त चिकित्सालय में न तो ...