बरेली, अगस्त 13 -- अवैध तरीके से और नियमों की धज्जियां उड़ाकर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का एक और मामला सामने आया है। आंवला के पुरैना बस स्टैंड के पास चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट में पंजीकृत डॉक्टर का नाम ही बदल दिया गया है। इस अल्ट्रासाउंड का पंजीकरण रेडियोलाजिस्ट के नाम पर है लेकिन मरीजों को जांच रिपोर्ट दूसरे डॉक्टर के नाम पर दी जा रही है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट अधिकारियों तक पहुंची तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी ने अल्ट्रासाउंड संचालक को नोटिस जारी कर दिया है और जांच रिपोर्ट पर दूसरे डॉक्टर का नाम, हस्ताक्षर होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। उसका जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुरैना बस स्टैंड आंवला स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण पोर्टल पर डॉ. अक्षत अग्रवाल और डॉ. सरिता चंद्रा ...