देवरिया, जुलाई 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। रेडियोलाजिस्ट के अभाव में गर्भवती व मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। मेडिकल कालेज के बाद सीएचसी भटनी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगा है। लेकिन वहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाली डाक्टर दो महीने पहले इस्तीफा देकर चली गई। गर्भवती व मरीजों को प्राइवेट में 7 सौ से 8 सौ रूपया देकर अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में पुराने जिला महिला अस्पताल की इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाया गया है। जहां पर डाक्टर के लिखने पर सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। जबकि गर्भवती महिलाओं के लिए एमसीएच विंग में अलग से अल्ट्रासाउंड सेंटर बनाया जाता है। जहां पर सिर्फ गर्भवती का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। दोनों सेंटरों पर मरीजों की संख्या अधिक होने पर सुबह से लाइन लगानी पड़ती है। इससे...