बक्सर, जून 21 -- फोटो संख्या- बक्सर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेडियंट पब्लिक स्कूल के चरित्रवन और लाढ़ोपुर (दानी कुटिया) शाखा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक योगाभ्यास किया और योग के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योग आसनों से हुई। इस दौरान शरीर और मन को स्वस्थ रखने वाली विभिन्न क्रियाएं सिखाई गईं। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा योग के वैज्ञानिक और व्यावहारिक लाभ पर चर्चा की गई। स्कूल निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि बदलते दौर में जहां खानपान और जीवनशैली असंतुलित हो चुकी है। ऐसे समय में योग जीवन को संतुलन और स्थिरता प्रदान करता है। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने योग को 'हर रोज की समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि यह मानसिक शांति, अनुशासन और सकारात्मक सोच का आधार है। ब्रांच हेड श्यामल...