कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कन्नौज। दिसम्बर माह में बढ़ता कोहरे का कहर अब हादसों का सबब भी बन रहा है। कोहरे के बीच जिले में हाईवे और प्रमुख सड़कों पर चिह्नित किए गए 10 ब्लैक स्पॉट हादसों का कारण बन सकते हैं। इन ब्लैक स्पॉटों पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही रात में दिखाई देने वाली कैट आई, रेडियम साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर। कई स्थानों पर अचानक कट, अंधे मोड़ और असुरक्षित चौराहे हैं, जहां वाहन चालकों को समय रहते खतरे का आभास नहीं हो पाता। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन ने इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित तो कर दिया, लेकिन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। नतीजतन कोहरे में इन जगहों पर आए दिन जानलेवा हादसे होने की आशंका बनी हुई है। पुलिस और यातायात विभाग द्वारा अंधा मोड़,...