बक्सर, दिसम्बर 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय संस्कृति, परंपराओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रेडियंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की तीनों शाखाओं में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तुलसी पूजन से हुई। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से तुलसी के पौधे का पूजन कर उसके धार्मिक, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व को समझा। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि तुलसी न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली में बच्चों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय...