जमशेदपुर, फरवरी 22 -- विजुअल मिथ्स की ओर से लौहनगरी में पहली बार आयोजित रेडिएंट झारखंड प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उसे देखने बिष्टूपुर स्थित होटल पहुंचे। इनमें ज्यादातर युवा शामिल थे। कोल्हान के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने वहां लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा ज्ञानवर्धक, करियर एवं प्लेमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोग केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक स्टॉल पर एक्सपर्ट्स उनसे विभाग की गतिविधियों की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस दौरान विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए लोगों को निःशुल्क पर्चे, पोस्टर एवं कॉफी टेबल बुक दिए जा रहे ...