समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- शहर के रेडिमेड कपड़ों के व्यवसायी कई व्यापारिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन्हें ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा मिल रही है। यह ग्राहकों के लिए तो ठीक है लेकिन दुकानदारों के लिए मुश्किल भरा है। इससे काफी हद तक इनका व्यापार प्रभावित हुआ है। स्थानीय रेडिमेड कपड़ों के दुकानदार मो. सज्जात बताते हैं, जैसे ही कोई नया डिजाइन दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे बड़े शहरों में लांच होता है, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है और ग्राहक इसकी डिमांड करते हैं जबकि वह डिजाइन सामान्य बाजार में आया भी नहीं होता। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार एक ऐसा बिजनेस चेन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाए जिससे दुकानदारों को सामान बेचने का मौका मिले। दुकानदार सोनू कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन प्रखंड स्तर पर छोटे-छोटे कपड़ा दुकानदार...