रामपुर, सितम्बर 15 -- रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्रों के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (उरफ) पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर रेडिको खेतान की सीएसआर अनीता चौहान ने कहा कि शिक्षक ही वे स्तंभ हैं, जो छात्र के भविष्य को आकार देते हैं। वे समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। उनके बिना कोई भी राष्ट्र सशक्त नहीं बन सकता। हमें गर्व है कि हमारे कौशल विकास केंद्रों में ऐसे समर्पित शिक्षक कार्यरत हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हुए हैं। रेडिको खेतान वर्तमान में रामपुर के चार क्षेत्रों स...