रामपुर, मार्च 11 -- भारत को टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत रेडिको खेतान ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से जिले में 80 टीबी मरीजों को गोद लिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता के लिए हर महीने पोषण किट दी जाएगी। जिसकी पहल रेडिको समूह की सीएसआर प्रमुख अनीता चौहान ने सोमवार को पोषण किट देकर की। उन्होंने कहा कि रेडिको खेतान सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित है। हमारे प्रयासों का उद्देश्य न केवल बीमारियों से जूझ रहे लोगों की सहायता करना है, बल्कि उनके जीवन को बेहतर और स्वस्थ बनाना भी है। यह पहल टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में हमारा एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण योगदान है। रेडिको खेतान का यह सीएसआर स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक कल्याण और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ट...