रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। रेडिको खेतान के चेयरमैन डा. ललित खेतान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में रविवार की शाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। कार्यक्रम में रेडिको खेतान के चेयरमैन डॉक्टर ललित खेतान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड इंडस्ट्रीज में उनके द्वारा किए गए अद्वितीय मार्गदर्शन एवं उन्नति के द्वारा देश में औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में अभूतपूर्व सहयोग के लिए दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन गडकरी ने पुरस्कार देते हुए रेडिको खेतान की प्रशंसा की। मालूम हो कि डॉक्टर ललित खेतान ने रामपुर डिस्टिलरी 1973 में डालमिया ग्रुप से ली थी। जो आजकल विदेशों में भ...