सासाराम, मई 16 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड की रेड़िया और बलथरी पंचायतों में कृषि साख समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदान के अवसर पर बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव के दौरान हर एक बूथ पर प्रशासन के लोग मुस्तैद रहे। प्रखंड विकास अधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा मजिस्ट्रेट के साथ गश्त करते रहे। कई बूथों पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं कई प्रत्याशी अपने जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी विवाद के संपन्न हुई। मामले को लेकर प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव में ...