पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के ठीक आगे सड़क पर बड़े गड्ढे हो जाने से पानी जमा हुआ है । बड़े क्षेत्र में जमा पानी अब दुर्गंध देने लगा है । जमा पानी का बहुत दिन हो जाने के कारण आसपास के लोगों के लिए प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो गया है। लोगों को रास्ते पार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रह है। छोटे बच्चों के कपड़े गंदे पानी से सराबोर हो जा रहे है । लंबे दिनों से जमा पानी अब मच्छरों के अड्डा बन चुके है। जलजमाव वाले क्षेत्र के ठीक आगे और पीछे अवस्थित दर्जनों दुकानें पूरे दिन पानी गंदे पानी के दुर्गंध से प्रभावित हो रही है। दुकानदारों के ग्राहक तक प्रभावित हो रहे है। एनएच होने के कारण दिन में सैकड़ों गाड़ियां यहां से नियमित रूप से गुजरती है। गाड़ियां यहां दुर्घट...