पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के रांची रोड रेडमा ठाकुरबाड़ी परिसर से धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व भगवान जग्रन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विधिवित पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात मंदिर के पुजारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुसज्जित रथ पर प्रतिमा को विराजमान किया गया। अतिथियों एवं श्रद्धालु भक्तजनों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ डोरी खींचते हुए रथ को आगे बढाया। भगवान जग्रन्नाथ स्वामी का रथ रेड़मा चौक, जीएलए कालेज रोड होते हुए बारालोटा जनकपुरी के श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचा तत्पश्चात लोगों ने भगवान जग्रन्नाथ स्वामी की विधिवत पूजा कर आरती उतारी। इसके बाद भगवान जग्रन्नाथ स्वामी को सुसज्जित रथ से उतारकर उन्हें मंदिर में विराजमान किया गया। बताया जाता है कि जग्रन्नाथ स्वामी अपने भाई व बह...