मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर। अनामिका। सूबे के रेडलाइट इलाकों की समुदाय आधारित देखभाल होगी। मुजफ्फरपुर के चतर्भुज स्थान समेत सभी इलाकों के लिए समुदाय आधारित देखभाल मॉडल विकसित किया गया है। देश में बिहार पहला राज्य है, जहां समुदाय आधारित देखभाल की शुरुआत हुई है। रेडलाइट क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं के जरिए ही योजनाएं पहुंचाने पर इसके तहत काम होगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिफारिश पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक का यह निर्देश है। आयोग में एडवाइजर सदस्य के तौर पर जिले के चतुर्भुज इलाके की नसीमा शामिल हैं। आयोग के ओपन हाउस में सेक्स वर्कर्स के बच्चों के लिए सुविधा की मांग की गई थी। इसमें अलग-अलग योजनाएं होने के बाद भी इनकी पहुंच से दूर होने पर सभी से सुझाव मांगा गया था। इसके बाद यह मॉडल विकसित किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब...