नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Xiaomi अपने Redmi सब ब्रांड के नोटबुक की नेक्स्ट जनरेशन पर काम कर रहा है। एक नए टीजर से पता चला है कि एक नया Redmi Book Pro मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जो संभवतः ब्रांड के हाई एंड लैपटॉप लाइनअप का 2025 वेरिएंट होगा। लीक से इसके एक प्रमुख स्पेक्स का भी पता चलता है। चलिए एकस नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...सामने आई Redmi Book Pro (2025) की डिटेल गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी के अपकमिंग Redmi Book Pro 2025 मॉडल को Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर के साथ देखा जा सकता है। इसे Xiaomi के प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टर मा झियू ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया है। लीक हुई तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि Redmi Book Pro में शाओमी पीसी मैनेजर पहले से इंस्टॉल है। साथ में स्टिकर भी देखने को मिले है...