नई दिल्ली, जून 26 -- Redmi K80 Ultra Launched: बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो शाओमी का नया Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च कर दिया है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसे फोन को खासतौर से गेमर्स के लिए डिजाइन किया है। फोन में 6.83-इंच का 1.5K डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज पर रिफ्रेश होता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7410mAh की बैटरी भी है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन फुल वॉटरप्रूफ है और पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के स...