जमशेदपुर, जून 12 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस सोसाइटी विभिन्न कंपनियों और सामाजिक संस्थाओं की मदद से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दो नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाएगी। रेडक्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि, मुसाबनी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, 13 जून और 17 जून को विक्रमपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का लाभ आसपास के दर्जनों गांवों के निवासियों को मिलेगा। दूसरी ओर, साकची स्थित रेडक्रॉस भवन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों में 16 जून सोमवार को एक महीने के लिए पोषण किट का वितरण होगा। वहीं, 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर अभियान का समापन होगा। इससे जमशेदपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...