बिजनौर, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन स्वच्छ नारी सशक्त परिवार के साथ ही सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी जनपद बिजनौर द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर व 100 क्षय रोगियों को पोटली वितरण से की। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर गांधी जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा। भाजयुमो के रक्तदाताओं समेत 74 ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसायटी के शिविर का शुभारंभ नगरपालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह, राज्य महिला आयोग आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, डा. बीरबल क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता एवं भाजपा क्षेत्रीय मंत्री हरजिन्दर कौर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों का स्वागत मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य उर्मिला कार्या, मुख्य चिकित्स...