देवघर, अगस्त 6 -- मधुपुर। शहर के दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट अवस्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरुजी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सोसाइटी के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर सचिव महेंद्र घोष ने कहा कि गुरुजी का निधन सोमवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरा झारखंड शोक में डूब गया। शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्हें राज्य के गरीबों, आदिवासियों और वंचितों का मसीहा माना जाता था । शिबू सोरेन का निधन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वाइस चैयरमेन अरविंद याद...