पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू क्लब परिसर में गुरुवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस पर पलामू यूनिट ने निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन पलामू उपायुक्त शशिरंजन ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह एवं मौजूद डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से किया। पारस हॉस्पिटल, रांची ने इसमें सहयोग किया। प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अभिषेक आर्या, नस रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार , डॉ सच्चिदानंद एवं फिजिशियन डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। जांच शिविर में लगभग 100 लोगों ने अपना नस रोग एवं ह्रदय रोग का जांच कराया एवं लगभग 125 लोगों ने अपना ब्लड जांच कराया। रक्तदान शिविर मे सिविल सर्जन पलामू ने अपना रक्तदान कर इस रक्तदान शिविर का प्रारम्भ किया। रक्तदान शिविर में कुल 12 लोगों ने रक...