दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा ने अग्निपीड़ितों की सेवा के लिए जिला राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी। कुछ दिनों पहले शहर के हसनचक में राज स्कूल के पास भीषण अग्निकांड हुआ था। इसमें आठ गरीब परिवारों की झोपड़ी जलकर खाक हो गयी थी। अग्निपीड़ित परिवारों को त्रिपाल, बर्तन सेट व खाना बनाने की सामग्री के साथ साबुन, तेल, कंबल, बाल्टी, सर्फ व घरेलू उपयोगी सामान दिया गया। मौके पर रेडक्रॉस, दरभंगा के वाइस चेयरमैन डॉ. बीबी शाही, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, सदस्य राजकुमार पासवान, तरुण मिश्रा, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, शंकर सहनी, गोपाल ठाकुर, संरक्षक नीरज खेड़िया, आतम प्रकाश सर्राफ, प्रकाश रंजन सिंह व मैनेजिंग कमेटी के सदस्य आशीष सर्राफ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...