कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, कोडरमा के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल ने जिले में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए विभिन्न संस्थानों से सहयोग की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने गौशाला समिति के अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष तथा बैद्यनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डोमचांच के सचिव को पत्र भेजा है। अध्यक्ष ने पत्र में बताया है कि कोडरमा जिले में लगभग 60 थैलेसीमिया मरीज हैं, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। इनमें से अधिकांश मरीज ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़े हैं। उन्होंने सभी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे मानव सेवा की इस पुनीत पहल में सहभागी बनते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करें, ताकि थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध क...