कोडरमा, जून 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच की महिला समूह प्रेरणा शाखा ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अग्रसेन भवन में आयोजित शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, कार्यक्रम की परियोजना निदेशक शैलजा केडिया, मंडल (वन) के सहायक मंत्री श्रेया केडिया व रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, सचिव गौतम पाल, उपाध्यक्ष डॉ. सागर मणि कोषाध्यक्ष मुन्ना सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रेड क्रॉस के अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों युवाओं व आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदा...