देवघर, जनवरी 3 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में वार्षिक समावेश को लेकर सोसाइटी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 11 जनवरी को बकुलिया झरना में वार्षिक समावेश कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम को सफलता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सदस्यों को कार्यक्रम स्थल की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी। बैठक के दौरान वार्षिक समावेश के कार्यक्रम की रूपरेखा, समय-सारिणी व सदस्यों की सक्रिय भागीदारी पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान सोसाइटी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सोसाइटी के सचिव महेन्द्र घोष, मोती सिंह, अरविंद कुमार समेत कई सदस्य थे।

हि...