कोडरमा, जून 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक शिव वाटिका में चेयरमैन अजीत बर्णवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति विस्तार और रक्तदान शिविरों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नई समिति बनने के बाद से जिले में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल पा रहा है। बैठक में उपस्थित डॉ. सागरमणि सेठ ने कहा कि आगामी बैठक में समिति में जो कमियां रह गयी हैं, उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रेडक्रॉस समिति का विस्तार किया जाएगा और समाज के विभिन्न वर्गों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर समिति को सशक्त और सक्रिय बनाया जाएगा। सोसाइटी की अगली बैठक 10 जून को अग्रसेन भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति विस्तार की प्रक्रिया को...