कोडरमा, जून 11 -- झुमरी तिलेया निज प्रतिनिधि। रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक अध्यक्ष अजीत बर्णवाल की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम झुमरी तिलैया स्थित अग्रसेन भवन में हुई। इसमें सोसाइटी के सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में सदस्यता बढ़ाने व समिति के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कई प्रस्ताव भी लिए गए। लिए गए प्रस्ताव में सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए गौतम पाल व उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. सागरमणि सेठ को चयन किया गया। जबकि कार्यकारिणी के लिए डॉ. एस. माइती, राजन भगत,आनंद सामंतो व चरणजीत सिंह को चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सोसाइटी के सदस्यों का एक दल बुधवार को नए उपायुक्त से भेंट कर उनका स्वागत किया जाएगा, और रेड क्रॉस की गतिविधियों से उनको अवगत कराया जाएगा। बैठक में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष शिवरतन सु...