चाईबासा, दिसम्बर 7 -- चाईबासा, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला इकाई प्रबंधन समिति की बैठक हुई। सर्वप्रथम डीसी ने सितंबर-2023 में चुनाव के माध्यम से गठित प्रबंधन समिति की ओर से अब तक चलाए गए कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। बता दें कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में सदस्यों की संख्या 646 है। बैठक में डीसी ने संचालित गतिविधियों की समीक्षा के उपरांत निर्देश दिया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी भवन के लिए चिह्नित जमीन से संबंधित समस्याओं का निराकरण आगामी एक सप्ताह में सुनिश्चित कर तत्काल कार्यालय परिसर में विद्युत कनेक्शन को नियमानुसार बहाल किया जाए। डीसी ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का भवन होना जरूरी है। इसके लिए यथाशीघ्र प्रस्तावित भवन का ले-आउट भी तैयार ...