कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन उपयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार व रेडक्रॉस के चैयरमैन अजीत कुमार बरनवाल ने किया। रेडक्रॉस सोसाइट अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर का रक्त कम नहीं होता है, बल्कि उसी रफ्तार से शरीर में और रक्त का संचार होता है। मौके पर रेड क्रॉस के सचिव गौतम पाल, पूर्व सचिव डॉ रामसागर सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ आर पी शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...