गढ़वा, अप्रैल 11 -- गढ़वा। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन (टाउन हॉल ) में मेगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था के अलावा मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक को अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...