बोकारो, मई 8 -- बोकारो। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को बोकारो जनरल अस्पताल में रक्तदान महादान, आइये इसका हिस्सा बनें थीम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बोकारो जनरल अस्पताल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय व डीसीओ श्वेता गुरिआ की ओर से किया गया। बीजीएच में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में बीएसएल कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित अन्य बोकारोवासी भी शामिल थे। रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्त दान शिविर के सफल आयोजन व रक्त संग्रह में बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार व उनकी टीम के सदस्यों का अहम् योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...