सीतामढ़ी, जून 8 -- सीतामढ़ी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सीतामढ़ी शाखा के ब्लड बैंक में सभी ग्रूपों का ब्लड अपलब्ध है। जरुरतमंदों की सेवा में तत्पर रेडक्रॉस शाखा में आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक कार्यरत है। इसकी जानकारी रेडक्रॉस सीतामढ़ी शाखा के सचिव राजेश कुमार सुंदरका ने दी है। उन्होंने कहा है कि रेडक्रॉस के प्रावधान के तहत जरुरतमंदों को ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है। सीतामढ़ी शाखा में फिलहाल ए- पॉजिटिव, ए-निगेटिव, बी-पॉजिटिव, बी-निगेटिव, एबी-पॉजिटिव, ओ-पॉजिटिव व ओ-निगेटिव ग्रूप का ब्लड उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...