बागेश्वर, अगस्त 5 -- रेडक्रॉस सोसायटी ने इस पर्व को एक अनूठे अंदाज में मनाया। सोसायटी ने हाथों से राखियां बनाकर सीमा पर तैनात भारतीय जवानों तक पहुंचाने की पहल की। सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में सदस्यों ने यह राखियां केआरसी रानीखेत के माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों को भेजीं। इस अभियान में जिला सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने समन्वय स्थापित कर इस प्रयास को सफल बनाया। बता दें कि सभी राखियां रेडक्रॉस सोसायटी की महिला स्वयंसेवियों ने तैयार की थीं। इन राखियों में केवल धागा नहीं, बल्कि प्रेम, सम्मान और सुरक्षा की भावना भी पिरोई गई थी। फर्स्वाण ने कहा कि जो सैनिक दिन-रात हमारी रक्षा में सीमाओं पर डटे रहते हैं, रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर वे अपने परिवार से दूर होते हैं। ऐसे में रेडक...