धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद टुंडी प्रखंड की राजाभीठा पंचायत में शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें डॉ मेजर चंदन, डॉ हरिनारायण प्रसाद और डॉ राजेश कुमार सिंह ने लगभग 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां दीं। कई लोगों में लंबे समय से खांसी की शिकायत मिली। उनके बलगम के नमूने लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल धनबाद भेजा गया। शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह, गिरजानंद ओझा, प्रकाश लायक, सरपंच राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...