श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गोशालाओं में गोवंशों को बचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी ने तिरपाल का वितरण किया। रेडक्रॉस अध्यक्ष व जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तिरपाल दिए। यह तिरपाल गोशालाओं में रह रहे गोवंशों को शीतलहर से बचाने में मदद करेगी। इसी तरह से पटना खरगौरा निवासी श्रीराम को जिलाधिकारी ने कान की मशीन भी दी। जिलाधिकारी अध्यक्ष रेडक्रॉस अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित है, जिसमें बेरा जांच, फिजियोथेरेपी की सुविधाएं हैं। शीघ्र ही दिव्यांगजनों के हित में और सुविधाएं प्रारंभ की जायेंगी। इस मौके पर शीतलहर के बचाव के लिए गोशालाओं को शीतलहर रोधी बनाने के निर्देश दिए और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी...