जमशेदपुर, जनवरी 14 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस सोसाईटी ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर की मदद से मंगलवार को आठ मरीजों को एसडीपी मुहैया कराया। एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के अनुसार, टाटा स्टीलकर्मी विभाष शुक्ला ने 54वीं बार, सुमन चक्रवर्ती ने 33वीं बार, श्री भानु ने 41वीं बार, राजू कुमार ने 60वीं बार, पंकज कुमार ने 11वीं बार, ए आलम ने 49वीं बार अपना एसडीपी दान किया। जबकि प्रभुनाथ सिंह 91 और श्याम कुमार प्रसाद 41 बार एसडीपी डोनेशन किया है। श्याम कुमार के अनुसार, राधेश्याम कुमार प्रसाद ने भी 45 और तरन्नुम 16 बार एसडीपी दान कर चुकी है। राज्यस्तरीय रक्तदान महायज्ञ के दौरान रेडक्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...