बागेश्वर, मई 8 -- गरुड़। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के प्रभारी डा. अवधेश तिवारी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानवता के विकास, विश्व शांति, निष्पक्षता एवं सबके हित के लिए कार्य करती है। यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की सह प्रभारी डा. श्वेता पंत ने रेडक्रॉस सोसायटी में रजिस्टर्ड सभी युवाओं को मास्क,बैच, डायरी प्रदान की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. शिवप्रकाश राय ने सभी युवाओं को विश्व शांति का मार्ग चुनने की सलाह दी। गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डा. लता आर्या, अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी शेर राम टम्टा, अंग्रेजी विभाग की प्रभारी उर्वशी टम्टा, हिंदी विभाग की प्...