सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- पुपरी। डाक बंगला पुपरी में रेडक्रॉस सोसायटी उप जिला शाखा पुपरी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाखा के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ गौरव कुमार को अंग वस्त्र व पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार व शाकिर हुसैन ने एसडीओ को पूर्व में किए गए रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया। रेडक्रॉस को पदाधिकारियों के द्वारा मिलने वाले सहयोग की चर्चा की। एसडीओं ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान व पुण्य बताया। रक्तवीरों का एक-एक बूंद पीड़ितों को नई जिंदगी देती है। उन्होंने पीड़ित मानवता के लिए हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...