हरदोई, नवम्बर 15 -- फोटो: जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिविर का किया शुभारंभ हरदोई, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरदोई द्वारा चरक हेल्थकेयर एवं रूरल डेवलपमेंट सोसायटी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 108 मरीजों की जांच कर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उचित सलाह दी। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने दीप जला कर किया। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा राहत कार्यों में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। शिविर में चरक हॉस्पिटल लखनऊ से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. जीशानुद्दीन अहमद, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल यादव, और न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में आए सभी मरीजों को लखनऊ स्थ...